Singrauli Samachar : बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए संचालित हो विशेष कक्षाएं: कलेक्टर

By
On:

सिंगरौली। संभागीय टीएल बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जिले में संचालित शासकीय हाई स्कूल , हायर सेकण्ड्री शालाओं में अध्ययनरत 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली आगामी बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत निर्णय के बाद कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने निर्देशित किया है कि विशेष कक्षाएं संचालित की जाए।

श्री शुक्ला ने कहा कि सभी शासकीय हाई स्कूल-हायर सेकण्ड्री शालाओं में अध्ययनरत 10वीं एवं 12वीं के ऐसे छात्र एवं छात्रा जो डी एवं ई ग्रेड में है उनके लिए निदानात्मक-उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से समय चक्र तैयार कर अनिवार्य रूप किया जाये। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय से निदानात्मक कक्षाओं के लिए प्राप्त माड्यूल विद्यार्थी अभ्यास पुस्तिका एवं कक्षा 10 वीं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित वन लाइनर प्रश्नबैंक का उपयोग कर अभ्यास कार्य करवाया जाये। विगत 3 वर्षों का प्रश्नपत्रों का अभ्यास करवाया जाये । निदानात्मक उपचारात्मक में साप्ताहिक मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाये।

इसी प्रकार नियमित कक्षाओं के संचालन पश्चात समयचक्र तैयार कर कक्षा 10वी एवं 12वी के त्रैमासिक परीक्षा के मैरिट अनुसार 10 छात्र एवं कक्षा 12वी के संकायवार त्रैमासिक परीक्षा की मैरिट अनुसार 10 छात्रों का चयन कर विशेष कक्षा का नियमित संचालन किया जाये। इन छात्रों की विशेष तैयारी के लिए साप्ताहिक विश्लेषण कर प्रावीण्य सूची में स्थान लाने का प्रयास किया जाये। जिन विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा के लिए आईसीटी लैब स्मार्ट क्लास इंटरेक्टिव पैनल टैबलेट उपलब्ध है उनका समुचित उपयोग भी अध्ययन अध्यापन में किया जाये। इस अभियान को अपरेशन निखार नाम दिया गया है। अभियान का उद्देश्य यह है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा फल शत प्रतिशत रहे एवं विद्यार्थी प्रदेश के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर सकें। इस अभियान की प्रति सप्ताह समीक्षा की जाएगी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV