सिंगरौली। विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान से संबंधित बिंदुओं के निराकरण की समीक्षा करते हुयें कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने दिया।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के साथ-साथ समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम के शिकायतों का प्रभावी निराकरण करें तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज करें।