Singrauli Samachar : दुकान हटवाने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

By
On:

सिंगरौली। एनसीएल परियोजना निगाही बैरियर के समीप टपरी लगाने वाले एक चाय कारोबारी के साथ लाठी-डंडे के साथ मारपीट करना भारी पड़ गया। आरोपियों ने दबंगई दिखाया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा की गई है।

पुलिस के अनुसार नेहरु बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर निवासी अवधेश साकेत रिपोर्ट दर्ज कराया कि निगाही बैरियर के पहले टपरी लगाकर जीवन यापन करता है। जहां बनौली निवासी शैलेन्द्र वर्मा एवं गोविन्दा वर्मा अपने अन्य साथियों के साथ आया और अवधेश को डराने धमकाते हुये कहा कि हम लोग यहा के निवासी है यहा दुकान हम लोग लगाएंगे। तुम अपने गाँव जाकर लगाओं में बोला 5.6 वर्षो से यहा दुकान लगा रहा हूँ तो इसी बात पर गाली देने लगा एवं गाली देने से मना किया तो अपने साथियो के साथ लात डण्डा से मारने लगा एवं लाठी से भी प्रहार किया हल्ला गुहार किया।

वही पीड़ित रिपोर्ट पर जयंत पुलिस ने अपराध पंजीवद्ध कर आरोपियों की पता तलास की गईए जो उनमें से शैलेन्द्र वर्मा उर्फ समीर पिता राकेश कुमार वर्मा उम्र 21 वर्ष एवं गोविन्दा वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर को गिरफ्तार कर भेजा गया था। जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सदनि राजेश द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि उत्तम सिंह, वीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV