Singrauli Samachar : नवागत पुलिस अधीक्षक बुधवार को संभालेंगे कार्यभार

By
On:

सोमवार को पुलिस अधीक्षक के हुए स्थानांतरण के बाद बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री सिंगरौली पहुँचकर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्बारा स्थानांतरण आदेश जारी करने के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता कार्यभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपकर सिंगरौली से बिना विदाई लिए ही रवाना हो गई। जिसके बाद मंगलवार को छिंदवाड़ा से सिंगरौली के लिए निकले जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री बुधवार सुबह सिंगरौली पहुँचकर पद्भार ग्रहण करेंगे।

नेताओं की नाराजगी बनी तबादले का कारण

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रहीं श्रीमती निवेदिता गुप्ता को अभी कार्यभार संभाले एक साल भी नहीं हुआ था, परंतु उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया। इसमें स्थानीय नेताओं समेत प्रभारी मंत्री की नाराजगी प्रमुख कारण मानी जा रही है। बीते दिनों चौकी प्रभारियों की पोस्टिंग में राय शुमारी नहीं करने और विभाग को अपने तरीके से चलने के कारण एसपी नेताओं के निशाने पर थीं, विभाग समेत अन्य अधिकारियों को भी उनके काम करने का तरीका रास नहीं आया। सभी को साधे बिना विभाग को अपने स्तर पर चलने के कारण उनपर गाज गिरी और देखते ही देखते उनका तबादला हो गया। इसके साथ ही विभाग के कई अधिकारी भी उनसे नाखुश दिखे। यही कारण है कि तबादले के बाद अब विभाग के कई लोग खुल के इस बातों पर चर्चा कर रहे हैं।शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद उन्होंने सोमवार शाम ही रवानगी ले ली।

नए एसपी के लिए हैं कई चुनौतियां

कल सिंगरौली पहुंच रहे नवागत एसपी मनीष खत्री के समक्ष राजनीतिक समेत सामाजिक दृष्टिकोण से लेकर कई चुनौतियां होंगी। जिले के कई थाने निरीक्षक विहीन चल रहे हैं। वहीं कई निरीक्षकों ने सिंगरौली में आमद दे दी है और सभी शहरी क्षेत्र के थाने की चाह रखते हैं। इसके लिए वह राजनेताओं से मिलकर मनमर्जी थाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई निरीक्षक अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में सभी को साधते हुए सभी को कार्यभार सौंपना उनकी प्रथम चुनौती होगी। हालांकि उनके कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें चुनौतियां भर ही कार्य सौंप जाते रहे हैं। जिसे देखते हुए जल्द ही यह साफ हो जाएगा की इनका कार्यकाल लंबी पारी का रहेगा या यह भी 20-20 मैच की तरह जल्द जिले से विदाई ले लेंगे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV