Singrauli Samachar : कचनी पेट्रोल पंप के समीप जमकर हुई मारपीट

By
On:

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न की कानून व्यवस्था बेपटरी पर आ गई है। चोर उच्चकों के साथ- साथ अराजक तत्वों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कचनी के बेलौहां टोला विजयबंधु पेट्रोल पंप के समीप का है। जहां 4 नवम्बर की रात करीब 10:30 बजे कार सवारी एक दम्पत्ति व अन्य सदस्यों को तीन बदमाशों ने वाहन में तोड़ फोड़ करते हुये जमकर मारपीट किया है। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वही शिकायत कर्ता महिला ने आरोपियों पर छेड़खानी का आरोप लगाई है। ग्राम माजनखुर्द निवासी एक महिला ने एसपी के यहां आज आवेदन दी है कि 4 नवम्बर की रात करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना गनियारी से निमंत्रण में शामिल होकर कार वाहन एमपी 66 जेडडी 3092 सवार होकर परिवार जन घर आ रहे थे कि विजयबंध पेट्रोल पंप के समीप बेलौहां टोला मोड पर तीन बदमाशों वाहन के सामने आ गये।

इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुये पति अरविन्द नामदेव एवं देवर आशीष के साथ हाथापाई करते हुये मारपीट शुरू कर दिया और मेरे साथ ही छेड़खानी करने लगे। वही वाहन में तोड़फोड़ करते हुये एवं पॉच हजार रूपये भी मेरे पर्स से छीन लिये। वही फरियादियां ने बताया कि मारपीट में देवर को गंभीर चोटे आने से बेहोस हो गए। वही पीड़िता ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा की है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV