सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के समीपी अम्बेडकर चौक के पास आज दिन शनिवार की देर शाम दो शराबी आपस में जमकर मारपीट करते हुये हंगामा किया। जहां यातायात पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया ।
दरअसल अम्बेडकर चौक पर दो शराबी किसी बात को लेकर आपस में गुत्थमगुत्थी करने लगे। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच हाथापाई, पटकी-पटका करने लगे।
कुछ लोछ समझाने-बुझाने का भी प्रयास कर रहे थे। अंततः जब यातायात पुलिस सामने आई तब मामला शांत हुआ ।