सिंगरौली । चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम ओड़ांगी के गड़ई टोला के एक कुएं में बीते दिन कल शुक्रवार की शाम के वक्त एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फै ल गई थी। पुलिस शव को बरामद कर शिनाख्त कराने में जुट गई। जहां आज एफएसएल एवं फिंगर प्रिंट टीम के साथ एसडीओपी मोरवा, टीआई गढ़वा, थाना प्रभारी चितरंगी हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल बीते दिवस शुक्रवार को गड़ई टोला के एक कुएं में एक युवक का शव मिला था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। जहां पता चला कि उक्त शव गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगवां निवासी रामकुमार कोल पिता लक्षन कोल उम्र 21 वर्ष की है। चितरंगी पुलिस मर्ग कायम कर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने इसकी जानकारी एसपी निवेदिता गुप्ता को दिया।
जहां आज दिन शनिवार को एसडीओपी मोरवा केके पाण्डेय, गढ़वा टीआई अनिल पटेल, चितरंगी थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव हमराह एवं एफएसएल तथा फिंगर प्रिंट टीम के साथ घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रथम दृष्टया में हत्या मानकार जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक रामकुमार कोल कितने दिनों से लापता था और करीब 35 किलोमीटर दूर से यहां कैसे पहुंचा? इन सब बिन्दुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है।