Singrauli Samachar : सड़क हादसे में पार्षद के पिता की मौत

By
On:

सिंगरौली । नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद संतोष शाह के पिता का सड़क हादसे मे आज सोमवार की सुबह रीवा मेडिकल मे निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार बिलौंजी निवासी शिव प्रसाद शाह उम्र 60 वर्ष बीती रात करीब 8:00 बजे मोटरसाइकिल मे सवार होकर बाजार बैढ़न से अपने घर जा रहे थे कि बिलांैजी स्थिति अटल सामुदायिक भवन के पास एक अन्य बेकाबू मोटरसाइकिल से टकरा गए और मोटरसाइकिल के साथ डिवाइडर मे गिर पड़े जहां घायल अवस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया गया हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रफर कर दिया ।

बताया जा रहा है कि आज सुबह रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शिवप्रसाद का निधन हो गया । इधर शिव प्रसाद जिस वक्त गंभीर रूप से घायल हुए विधायक रामनिवास शाह एवं अन्य जनप्रतिनिधि ट्रामा सेंटर पहुंच हालात का जायजा लेते रहे साथ ही सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस के लिए प्रयास रत रहे। अंतत: निजी एंबुलेंस से उन्हें उपचार के लिए रीवा रवाना किया गया किंतु ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें नहीं बचा जा सका ।

इधर बताते चले की शिव प्रसाद शाह वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद संतोष शाह ददोली के पिता है। उनके इस निधन पर विधायक रामनिवास शाह, सीड़ा उपाध्यक्ष नरेश शाह, भाजपा जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ,जिला मंत्री प्रबेन्द्रधर द्विवेदी विनोद चौबे पार्षद सीमा जायसवाल सिड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV