Singrauli Samachar : परसौना-नौगई रहवासियों के लिए गले की हड्डी बना राखड़

By
On:

सिंगरौली । बलियरी से बरगवां के गड़ेरिया की आसपास ऐश डाईक राखड़ का परिवहन किया जा रहा है। किन्तु राखड़ का परिवहन करने वाले वाहनों की लापरवाही का खामियाजा परसौना से नौगई, तेल्दह एवं गड़ेरिया वासियों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क में जगह-जगह राखड़ गिरने से धूल के अलावा कुछ भी नजर नही आता।

दरअसल बलियरी से राखड़ का परिवहन करने वाले वाहन कन्टेनर से नही कर रहे हैं। जिसके चलते सड़क पर राखड़ गिरना आम बात हो चुकी है। शुक्रवार की अल सुबह नौगढ़ से लेकर गड़हरा, नौगई, हर्रईया समेत तेल्दह के सड़क पर जगह-जगह इस तरह का राखड़ गिरा था कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चलते धूंध छा जा रहा था। वही वही रहवासी भी इससे परेशान हैं।
रहवासियों ने ट्रांसपोटर को प्रशासन के द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये आंदोलन करने की चेतावनी देते हुये कहा कि सड़क पर राखड़ गिरने से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

इनका कहना:-

सड़क पर जगह-जगह राखड़ गिरना अब नई बात नही रह गई है। हम लोग इसके डस्ट से परेशान हैं। आज नौगई में राखड़ के चलते एक हादसा टल गया । इसके लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं स्थानीय प्रशासन भी जिम्मेदार है।

अरविन्द शाह
निवासी नौगई

इनका कहना:-

परसौना-बरगवां मार्ग में आये दिन राखड़ का परिवहन करने वाले वाहन इसी तरह सड़को पर गिरा देते हैं। धूल से यहां के रहवासी के साथ-साथ छोटे वाहन चालक व राहगीर परेशान हैं। प्रशासन इन पर ठोस कार्रवाई नही करता है।
प्रयागलाल शाह
निवासी नौगई

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV