सरई नगर परिषद के कुछ आउटसोर्स के सफाई कर्मियों ने शोषण करने का आरोप लगाते हुये अपनी-अपनी अलग-अलग कहानियां बया करने लगे हैं। हालांकि काम से हटाने के डर से नाम उजागिर करने से मना कर रहे हैं।
दरअसल नगर परिषद अध्यक्ष पर आरोप है कि इन्होंने ग्राम पंचायत समूद के पंचायत भवन में कब्जा कर रखा है। वही आसपास के जमीन में खेतीबाड़ी करा सफाई कर्मचारियों से इसमें भी काम लिया जा रहा है। करीब आधा दर्जन से अधिक श्रमिक अध्यक्ष के यहां कार्य कर रहे हैं। कुछ आउटर्सोस कर्मचारियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि खेतीबाड़ी के साथ-साथ गोबर तक का काम कराया जा रहा है। दो अन्य पार्षदों के यहां भी इसी तरह सफाई कर्मियों से कार्य लिये जा रहे हंै।
जबकि नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह कचरों का अम्बार लगा हुआ है। इसपर नजर अध्यक्ष समेत पार्षदों की नही पड़ रही है। वही सीएमओ के पास बरगवां नगर परिषद का अतिरिक्त प्रभार होने से वें सरई में कम समय दे पा रहे हंै। जिसका फायदा कुछ पार्षद एवं अध्यक्ष उठा रहे हैं। सफाईकर्मियो ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Credit by navbharat