Singrauli Samachar : कोल वाहनों से हो रही दुर्घटना पर प्रशासन उठाए ठोस कदम नहीं तो होगा चक्का जाम: सूर्या

By
On:

सिंगरौली। युवा कांग्रेस ने अपर कलेक्टर अरविंद झा को ज्ञापन सौंपा। मांग किया है कि परसौना-रजमिलान, गढ़ाखाड़ मार्ग में भारी संख्या में कोल वाहन चलते हैं। जिसके कारण जिले में प्रतिवर्ष लगभग 400 मौत हो रही है एवं इससे कहीं ज्यादा लोग घायल हो रहे हैं।

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्या द्विवेदी ने बताया कि जिले में पर्याप्त उपलब्धता में डीएमएफ एवं सीएसआर फंड है लेकिन जिला प्रशासन एवं सत्ता पक्ष के नेताओं की उदासीनता अत्यंत चिंतनीय है। फंड को जिले से बाहर ले जाया जा रहा है और जनप्रतिनिधि मौन बैठे हैं।

जिले में जो भी राशि लग रही है उसमें बंदरबांट भारी मात्रा में हो रही है। जबकि जिले वासियों की जान की रक्षा करना हम सब की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योंकि सड़क दुर्घटना के चलते आये दिन लोग मौत के काल के गाल में समा रहे हैं। इसके बावजूद सत्ता के जनप्रतिनिधि मुकदर्शक बने हुये हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV