देवसर । मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से पति-पत्नी के रूप में दाम्पत्य जीवन का बंधन होने से पुण्य का कार्य भी है।
उक्त आशय के विचार विश्वामित्र पाठक ने मंगल भवन देवसर मे आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक मौजूद थे। मंगल भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह- निकाह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में 45 विवाह एवं 2 निकाह संपन्न हुए। नव दंपत्तियों को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा पुष्प वर्षा कर शुभाशीष देकर उनके सफल दाम्पत्य जीवन की मंगल कामनाएं की गई। कार्यक्रम में संजीव तिवारी सीईओ ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक ने मुख्य मंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना सहित प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने म.प्र. में प्रारंभ की थी । आज यह योजना देश के अधिकांश प्रदेशों में चल रही है।
पिछले 10 वर्षों में विधान सभा सिहावल में इस महत्वपूर्ण योजना के साथ ही अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हुआ जिससे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला अब योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सचिव,हितग्राही तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।