Singrauli Samachar : नौकरी दिलाने के नाम पर 52 लाख रूपये वसूली करने का आरोप

By
On:

सिंगरौली 21 अक्टूबर। एनसीएल परियोजना निगाही के आउट सोर्स कंपनी कंडोई में नौकरी दिलाने के नाम पर 52 लाख रूपये का ठगी करने वाले एनसीएल परियोजना खड़िया के सिक्योरिटी गार्ड के विरूद्ध नवानगर थाना में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। इसकी जांच सीएसपी विंध्यनगर के द्वारा की गई थी। जहां आरोप सही पाये जाने पर ठग के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र के ग्राम भरूहा निवासी संदीप सिंह पिता हरिनायाण सिंह उम्र 28 वर्ष ने एसपी के यहां शिकायत किया था। एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ ऋषिकेश राजभर ने एनसीएल परियोजना निगाही में आउट सोर्सिंग कंडोई कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 25 से 30 लोगों से तकरीबन 52 लाख रूपये वसूला था।

यह रकम अप्रैल से मई माह के बीच नगद व फोन पे के माध्यम से लिया था। इस शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुये सीएसपी को जांच सौंपा था। जहां जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर आवेदक एवं शिकायतकर्ता संदीप सिंह की रिर्पोट एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा गार्ड ऋषिकेश राजभर पिता ओमप्रकाश राजभर जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दिया है।

दो दर्जन लोगों ने दिया था रकम

शिकायकर्ता संदीप सिंह के अनुसार ठग ऋषिकेश राजभर ने करीब दो दर्जन लोगों से एनसीएल परियोजना निगाही के ओबी कंपनी कंडोई में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब दो दर्जन युवकों से 52 लाख रूपये वसूल किया और जैसे-जैसे समय बितता गया। लेकिन नौकरी नही मिलने पर सुरक्षा गार्ड के यहां चक्कर लगाने लगे। अंतत: नौकरी के साथ-साथ पैसा भी हाथ नही लगा। अब उक्त ठग की तलाश नवानगर पुलिस सरगर्मी के साथ शुरू कर दी है।

Credit by navbharat Singrauli

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV