गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में 40वां स्थापना दिवस समारोह हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। सुबह में मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खनिक मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रम शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ 40वें स्थापना दिवस का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एनसीएल सीएमडी, श्री बी. साईराम ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया।
पंजरेह भवन प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीएल के भूतपूर्व सीएमडी क्रमशः श्री ए. के. दास, श्री एस. वी. चाओजी, श्री टी. के. नाग, श्री बी. आर. रेड्डी, श्री पी. के. सिन्हा, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल श्री पंकज कुमार, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य – सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यालय के महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में सीएमडी, एनसीएल श्री साईराम ने सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को 40वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल ने कंपनी को कठिन परिस्थितियों में सिंचित, पुष्पित व पल्लवित करने हेतु पूर्व के नेतृत्वकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीम एनसीएल से आपसी सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। विभागीय क्षमता उपयोगिता में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु एनसीएल के खनिकों के साथ कंपनी के इमेज निर्माण में श्रमिक एवं अधिकारी संघ प्रतिनिधियों की भूमिका को सराहा। अपने संबोधन में सीएमडी एनसीएल ने देश की ऊर्जा संरक्षा को बनाए रखने में योगदान देने के लिए परिधीय समुदाय द्वारा किए जा रहे त्याग को अप्रतिम बताया व साथ ही यह भरोसा दिया कि कंपनी और समुदाय के साथ–साथ विकास की भावना को लेकर एनसीएल प्रबंधन कटिबद्ध है।
गौरतलब है कि 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय कार्यक्रम सांयकाल को सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें विशिष्ट क्षेत्रों व उत्कृष्ट एनसीएल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।