Singrauli Road Accident: बेकाबू यात्री बस भैसाबूड़ा गांव में पलटी

By
Last updated:

सिंगरौली । सरई से लंघाडोल होकर बैढ़न आ रही आरबीएस राहुल ट्रेवल्स की बस लंघाडोल थाना क्षेत्र के भैसाबूड़ा गांव के मुख्य मार्ग में बेकाबू होकर आज दिन शुक्रवार की शाम 4 बजे पलट गई। बस में करीब तीन दर्जन से अधिक मुसाफिर सवार थे। जिनमें से 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उक्त सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के वक्त बस के अन्दर चीख-पुकार एवं अफरा तफरी मच गई थी।

लंघाडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरबीएस राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 66 जेडबी 6644 आज दिन शुक्रवार को सरई से चलकर लंघाडोल होते हुये बैढ़न की ओर आ रही थी कि शाम करीब 4 बजे बेकाबू बस भैसाबूड़ा सड़क में पलट गई। बस में करीब तीन दर्जन से अधिक मुसाफिर सवार थे। इस घटना में दर्जनों यात्री घायल हुये हैं। जिसमें 10 लोगों को गंभीर चोट आई जिसमें नीरज गुप्ता, दौलत पनिका, सुमरिया पनिका सभी निवासी भैसाबूड़ा, कैलाशपति पनिका, सुखलाल, महावीर, रामबाई सिंह, बुद्धलाल सिंह सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने आगे बताया कि उक्त घटना की खबर मिलते ही मौके से पुलिस पहुंच रेस्क्यू कराते हुये बस के अन्दर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला शुरू कर दिया।

वही सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंघाडोल रवाना किया गया। साथ ही उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रामबाई सिंह, महावीर, कैलाशपति, नीरज गुप्ता, बुद्धलाल सिंह को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि बस के अन्दर फंसे घायलों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।

००००००००

बाक्स

बस के नीचे महिला का फंसा था पैर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पलटी और एक महिला झटके से बाहर आ गई। जहां महिला उसका पैर के नीचे फंसा था। तब पुलिस एवं स्थानीय जन जेसीबी मशीन को मंगाकर रेस्क्ूय कराया। काफी जद्दोजहद के बाद महिला का बाहर निकाला गया। वही घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी। बस के अन्दर फंसे घायलों को कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इधर घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV