सिंगरौली सोमवार को बरगवां थाना क्षेत्रांगर्त भलुगढ़ के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट में बाईक आने से बाईक सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नही हुई थी।
ये भी पढ़ें –सिंगरौली बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, बच्ची को बचाने जारी है रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसर में एक खुले बोरवेल में तीन वर्षीय मासुम बच्ची के गिरने की जानकारी मिलने के बाद विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी कसर जा रही थी रास्ते मं भलुगढ़ में सड़क दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवाने के बाद घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए शव का शिनाख्त कराने में जूट गयी।
ये भी पढ़ें –सिंगरौली न्यूज़, जन्म दिन के दिन ही 3 वर्ष की मासुम बच्ची खुले बोरवेल में गिरी
वही बताया गया है कि हाईवा क्रमांक एमपी 66 एच 2489 के विपरीत दिशा से आ रही बाईक क्रमांक एमपी 66जेड ए 7182 चपेट में आ गई। बाईक को कुछ दुर तक घसीटते हुए ले जाने के बाद हाईवा को खड़ा कर मौके से चालक फरार हो गया। बाईक पर सवार दो लोगो ने मोके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।