Singrauli road accident : अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आई सवारी जीप

By
On:

सिंगरौली अनपरा राष्ट्रीय राजमार्ग -39 पर मंगलवार की दोपहर में करीब 2.30 पर अनियंत्रित हाईवा की चपेट सवारियों से भरी कमांडर जीप आने से उसमें सवार 8 लोग व चालक घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस द्वारा घायलो को उपचरार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार औड़ी मोड़ से रोजाना की तरह सवारी भरकर मोरवा आ रही कमांडर जीप क्रमांक यूपी 64 एफ 4151 दुल्न्ला पाथर के समीप पहुंची उसी समय सिंगरौली से अनपरा की ओर जा रहा अनियंत्रित हाईवा क्रमांक यूपी 64 टी 9497 की चपेट में आ गई। जिससे कमांडर जीप चालक समेत उसमें सवार 8 सवारी घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के द्वारा भेजी गयी पुलिस टीम ने घायलो को सीएससी मोरवा में उपचरार्थ लाया गया है। सभी सवारी खतरे से बाहर बताये जा रहे है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि हाईवा चालक नशे की हालत में था, जो घटना के बाद भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

 

फिलहाल पुलिस ने हाईवा चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जीप में सवार दिनेश कुमार शर्मा 19 वर्ष निवासी करईल थाना कोन जिला सोनभद्र, जितेन्द्र उराव पिता नन्दू उराव 20 वर्ष निवासी करईल थाना कोन जिला सोनभद्र, बबून्दे खैरवार भैयाराम खैरवार,21 वर्ष अजगुढ़ थाना मोरवा, अंजनी कुमार खैरवार पिता समय लाल खैरवार 24 वर्ष निवासी दूअरा बासा, धीरज कुमार पिता दयाशंकर निषाद 22 वर्ष अम्बेडकर नगर मोरवा, दिनेश कुमार मल्लाह पिता उम्र 27 वर्ष अम्बेडकर नगर थाना मोरवा, दशरथ सिंह पिता महादेव सिंह 59 निवासी सिरसिया थाना करमा जिला सोनभद्र, करन कुमार पिता सत्य नारायण साहनी उम्र 18 वर्ष निवासी सिधामा थाना अनपरा को चोटे आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में उपचार कराया गया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV