Singrauli road accident : पत्नी की ऑखों के सामने पति ने तोड़ा दम

By
On:

सिंगरौली। जिले के खुटार इलाके में एक सड़क हादसे के दौरान पत्नी की आंखों के सामने पति की मौत हो गई। पति-पत्नी दोनों साथ में खुटार से बैढ़न की तरफ आ रहे थे। तभी हर्दी तिराहा के पास यह सड़क हादसा हो गया। हर्दी तिराहा के पास ट्रक क्रमांक एमएल 01 एसी 0874 ट्रक की चपेट में आने से गोपीचंद 35 साल निवासी बैढ़न की मौके पर मौत हो गई।

गोपीचंद अपनी पत्नी जो रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके खुटार गई थी। उसे लेने के लिए खुटार गए हुए थे और आज दिन मंगलवार की सुबह पति-पत्नी वापस बैढ़न की तरफ आ रहे थे और रास्ते में बैढ़न आने के लिए ऑटो का इंतजार कर ही रहे थे। तभी गोपीचंद अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और मौके पर चक्काजाम कर दिया।

जिसकी सूचना खुटार चौकी पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच कर लोगों को समझाइस देकर पहला जाम खुलवाया और फिर ट्रक को जप्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद परिजनों ने चक्का जाम करने जैसा माहौल निर्मित कर दिया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। इसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले पर जांच में जुट गई है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV