Singrauli Road Accident : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के कचनी स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के समीप आज दिन रविवार की दोपहर में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई टक्कर में एक किशोर सुमित कुमार घसिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक पुष्पेन्द्र शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है।
Singrauli Road Accident : जानकारी के अनुसार एक किशोर अपने एक साथी के साथ नौगढ़ केटीएम एजेंसी में अपनी केटीएम मोटरसाइकिल को सर्विस कराने गया था और वहां से सर्विस करा कर लौट रहा था कि कचनी सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के समीप पहुंचते ही एक बाइक सवार से साइड से टकरा गया और टकराते ही वाहन इतनी तेज गति में थी कि वाहन करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गई और मोटरसाइकिल पर बैठे किशोर व एक युवक डिवाइडर से जाकर टकरा गए।
जिससे किशोर सुमित कुमार घसिया निवासी गिरवानी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर छग प्रांत उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य एक पुष्पेन्द्र शाह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। जहां कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।
वहीं मृतक का शव मर्चुरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी वह भी अस्पताल पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक रिश्तेदारी में आया था और बिलौंजी में मोटरसाइकिल सर्विङ्क्षसंग कराकर वापस आ रहे थे कि अज्ञात मोरटसाइकिल चालक ने तेज गति से टक्कर मार दिया।