Singrauli Public Court। जिला अधिवक्ता संघ बैढ़न में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरएन चंद की अध्यक्षता में आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय नेशनल Singrauli Public Court में अधिक से अधिक सिविल एवं राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों के निराकरण एवं लोक अदालत की सफलता के लिए अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह राठौड़ ने सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुये आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर लोक अदालत (Singrauli Public Court) के माध्यम से निराकरण करवाने के लिए निवेदन किया। लोक अदालत के प्रभारी न्यायाधीश सुशील कुमार ने सभी अधिवक्ताओं से निवेदन करते हुये कहा कि समस्त अधिवक्ता अगर एक-एक प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करवाते हैं तो जिले में लंबित अधिकांश मामले स्वयं ही निराकृत हो जायेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन चंद ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि बार एवं बेंच न्यायपालिका के दो स्तंभ हैं एवं दोनों के सहयोग से न्यायपालिका का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकता है। श्री चंद ने कहा कि नेशनल लोक अदालत पर प्रकरण का निराकरण कराने वाले पक्षकारों में न कोई हारता है और न ही कोई जीतता है, बल्कि दोनों पक्षकारों की सहमति से प्रकरणों का निराकरण होता है।
जिससे वैमनस्य की भावना का अंत होता है तथा उभयपक्ष खुशी-खुशी अपने घर को जाते हैं। उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश आत्माराम टांक, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन, सचिव सहित अन्य मौजूद रहे।