Singrauli NSC NCL ने छात्राओं को जागरूक करने हेतु आयजित की “हैल्थ टॉक”

By
On:

शनिवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, NCL ने “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” 2024 के तहत विद्यालयीन छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु शासकीय विद्यालय, चूरकी में एक “हैल्थ टॉक” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिला स्वास्थ्य एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना रहा।

इस दौरान डॉ. रवि शंकर ठाकुर (झिंगुरदा) ने उपस्थित छात्राओं को हैल्थ और हाइजीन के लिए स्वच्छ जीवनशैली अपनाने एवं महिलाओं में होने वाले कैंसर के साथ साथ महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों के प्रति जानकारी दी। इसके अलावा उपस्थित छात्राओं के साथ सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श , मासिक धर्म स्वच्छता, पौष्टिक आहार के सेवन संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सामुदायिक विकास अधिकारी (एनएससी) सुश्री शलिनी एवं सामुदायिक विकास अधिकारी (झिंगुरदा) श्रीमती पारुल यादव उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि एनएससी NCL सिंगरौली परिक्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने हेतु कटिबद्ध है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV