सिंगरौली। बरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोखर निवासी एक 37 साल का युवक आज सुबह दुकान के छत पर चढ बिजली बना रहे थे कि बिजली लगने से मौत हो गई।
बरगवां पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामजी विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष पिता बालगोविन्द विश्वकर्मा आज दिन रविवार की सुबह करीब 10 बजे रामानुग्रह बैस के दुकान को किराये में दिया था। जहां छत पर चढ़ बिजली बनने गये हुये थे।
दोपहर तक वापस न आने पर तलाश की गई। जहां छत पर गिरे पड़े हुये थे और वे जल भी गए थे। सम्भावना है कि उनकी मौत बिजली करंट के लगने से हुई है।