सिंगरौली। लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदेली निवासी एक 30 साल का युवक पानी भरते समय कुएं में गिर पड़ा। जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भदेली निवासी पन्नालाल सिंह पिता जगन्नाथ सिंह उम्र 30 वर्ष आज पानी भर रहा था कि पैर फिसलने से कुएं के गहरे पानी में समा गया। जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके से थाना प्रभारी हमराह के साथ पहुंच शव को कुएं से बाहर निकाल पीएम के लिए रवाना कर दिया। वही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।