सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडोल में आज शाम बारिश के दौरान खेत के भरे पानी में बिजली के खम्भे से करंट उतरने पर एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ग्राम बहेराडोल निवासी जागेश सिंह पिता राजाराम सिंह उम्र 26 वर्ष बिजली की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि आज तेज बारिश के दौरान खेत में जागेश गया हुआ था।
पानी लबालब भरा था और खम्भे के लगे स्टे में करंट आ गया और जागेश उसके चपेट में आ गया। आसपास के लोग जबतक उसकी बचाव करते तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी।