Singrauli News : पत्नी के सामने स्वयं गला रेत युवक ने जान देने का किया असफल प्रयास

By
Last updated:

सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैैढ़न-बरगवां मुख्य मार्ग पर ग्राम नौगई में आज अपराह्न 3:30 बजे के आसपास गला कटने व खून से लथपथ युवक के सड़क पर दिखने से स्थानीय जनों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। लेकिन गला रेत कर आत्महत्या का असफल प्रयास करने वाला घायल युवक जो होश में था। वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के खुटार चौकी अंतर्गत नौगई में आज दिन गुरूवार की अपरान्ह 3:30 घायल अज्ञात युवक जो अपनी पत्नी के साथ था। पर अचानक दोनों के किसी बात को लेकर कहासूनी हुई उसके बाद युवक अपने जेब से कोई धारदार शस्त्र निकाला और अपना गला रेतने लगा। लोग जब तक समझ पाते उससे पहले वह सड़क पर गिर गया और खून से लथपथ हो गया। पत्नी के सामने आत्महत्या के असफल प्रयास को उसकी पत्नी भी नही रोक पायी।

लोगों ने इसकी सूचना तत्काल खुटार चौकी को दी जहाँ से त्वरित पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल को उसकी पत्नी के साथ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। लेकिन पुलिस की कार्यवाही के डर से घायल युवक जो होश में था, वह अपनी पत्नी के साथ रफू चक्कर हो गया। घायल के नाम पता की जानकरी में चौकी प्रभारी ने बताया कि खून बहता देख सबसे पहले उसे चिकित्सालय भेजे ताकि पहले उसे प्राथमिक उपचार मिल जाए उसके बाद जानकारी लेंगे। लेकिन क्या पता कि वह चकमा देकर फरार हो जाएगा।

उधर बताया गया कि घायल युवक कोतवाली क्षेत्र का नही है और उसके बारे में नौगई के लोग भी कोई जानकरी नही दे पाए। जिस वजह से घायल युवक के बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी। लेकिन युवक के द्वारा बीच सड़क में पत्नी व लोगों के सामने स्वयं से गला रेत कर आत्महत्या करने का नाटकीय प्रयास सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV