सिंगरौली। गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के समीपी ग्राम नौढ़िया निवासी एक 26 साल का युवक आज घर के अन्दर अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नौढ़िया निवासी रामसजीवन विश्वकर्मा के घर में आज श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था तभी जानकारी मिली कि उसके परिवार के सदस्य राजेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 26 ने अपने घर के अन्दर कमरे में सीट वाले लोहे के पाईप में गमच्छे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम करते हुय मामले की जांच कर रही है।