सिंगरौली । निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ईगांव निवासी तीन दिन स लापता महिला का शव गांव के ही कुएं में तैरता हुआ मिला है। महिला के मायके पक्षवालों ने जहां हत्या की आशंका जताई है।
वही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। गड़ईगांव निवासी भैयालाल यादव की 22 वर्षीय पत्नी जनीता देवी 2 अक्टूबर की शाम से लापता हो गई थी।
जहां आज सुबह उसका चाचाडोल के कुएं में तैरता हुआ शव मिला है। विवेचक दीपनारायण मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया।