सिंगरौली । चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम जमतिहवा निवासी एक 24 साल की महिला बीती आधी रात घर के समीप बबूल की पेड़ की डाली में अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अनुसार ग्राम जमतिहवा निवासी रैमुनिया सिंह पति भैयालाल सिंह उम्र 24 वर्ष ने बीती रात शुक्रवार को घर के सभी सदस्य खाना खाकर रात 10 बजे सोने चले गए। आज सुबह मुनिया देवी जागी और उसकी नजर पेड़ तरफ पहुंची तो रैमुनिया देवी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चितरंगी पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी।