सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम साजापानी कुशियारी टोला निवासी एक 22 साल की महिला नागवती बैगा ने घर के अन्दर कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार मृतिका का पति 30 अगस्त को भागवली बैगा गुजरात कमाने चला गया। शायद वह इसी बात को लेकर नाराज हो गई।
सिंगरौली न्यूज़ महिला फांसी पर झूली
न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468