सिंगरौली । लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बजौड़ी निवासी एक 26 वर्ष की महिला घर के अन्दर फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर ली है। फिलहाल कारण अज्ञात बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बजौड़ी निवासी महावल सिंह की पत्नी मानवती सिंह उम्र 26 वर्ष बीती शाम घर के पीछे कमरे में फांसी के फंदे में झूल आत्महत्या कर लिया है। मृतिका ने लाईलोन की रस्सी बाजार से खरीदकर लाई थी।
शाम के वक्त अज्ञात कारणों से यह दुस्साहस भरा कदम उठाई है। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।