सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम जरही टोला निवासी एक 37 वर्ष की महिला बिजली खम्भे के चपेट में आने से दम तोड़ दी।
पुलिस के अनुसार ग्राम गिधेर के जरही टोला निवासी रहमनिया देवी बैगा उम्र 37 वर्ष पति शंकरलाल बैगा बीते दिवस कल सोमवार की शाम 4 बजे रहमनिया देवी भाजी खोटने गई हुई थी।
लेकिन व शाम तक वापस न आने पर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान कैम्हा गड़ई में छोटेलाल बैगा के खेत में रहमनिया बिजली के तार में फसी हुई थी। उसे देख परिजन निकालने लगे।