सिंगरौली । मंत्री म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य विभाग कैलाश विजयवर्गीय का सिंगरौली जिले में आगमन आज दिन शनिवार को होगा।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री विजयवर्गीय 10 जनवरी को भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस से प्रस्थान कर 11 जनवरी को प्रातः 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। तत्पश्चात रीवा से सड़क मार्ग द्वारा सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:45 बजे सिंगरौली आगमन । मंत्री दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान बैढ़न में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दंगल का अपने से शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात दोहपर 1:30 बजे जुड़वा तालाब माजन मोड़ में आयोजित समारोह में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे सिंगरौली से सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।