Singrauli News : इन्द्रपाल अगरिया के मौत के बाद हुआ हंगामा

By
Last updated:

Singrauli News : बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गन्नई में एक आदिवासी किसान इन्द्रपाल अगरिया की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज सुबह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के अगुवाई में थाना के सामने धरना शुरू कर दिया है। जहां देर रात तक धरना चलता रहा। कांग्रेसियों एवं मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक के कुचलने से इन्द्रपाल अगरिया की मौत हुई है। पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है।

Singrauli News : क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ग्राम गन्नई निवासी इन्द्रपाल अगरिया उम्र 45 वर्ष की बीती रात घर के समीप ट्रैक्टर के टक्कर से घायल हो गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन कर चालक खेत से ले जा रहा था।

मना करने पर चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वही उक्त ट्रैक्टर स्थानीय भाजपा नेताओं का है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि लाले एवं रामधनी स्थानीय पुलिस चौकी बरका पुलिस के संरक्षण में रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं।

इधर आज सुबह आदिवासी की मौत के बाद कांग्रसियों ने थाना सरई के सामने आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध किये जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार धरना स्थल पर एएसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं। वही डीआईजी रीवा भी सरई के लिए रवाना हो गई। फिलहाल रात करीब 10 बजे तक कांग्रे्रसियों का धरना जारी रहेगा।

इनका कहना

गन्नई गांव के इन्द्रपाल अगरिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया था। मृतक के परिजनों का जो भी आरोप है, उसकी जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है।
शिवकुमार वर्मा
एएसपी, सिंगरौली

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV