Singrauli Samachar : किशोरी का अपहरण करने वाले दो युवक गिरफ्तार

By
On:

चितरंगी । कर्थुआ सड़क मार्ग से पैदल जा रही एक किशोरी को गांव के दो युवकों ने अपहरण कर सीधी कोर्ट ले जाते हुये शादी का कागजात बनाकर बढ़ौरा शिव मंदिर में ले जाकर मांग में सिन्दूर भर दिया था। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर घर आई और पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताई। घटना के संबंध में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैने के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पराई निवासी एक किशोरी 24 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे अपने पिता के घर कर्थुआ से अपना आधार कार्ड लेकर पैदल वापस अपने घर आ रही थी।

तभी कर्थुओ और पराई के सीमा पर गांव के ही लवकुश द्विवेदी अपने मामा के पुत्र अभिषेक द्विवेदी के साथ अपने कार में बैठा कर जबरन किशोरी को बैठाकर सीधी कोर्ट ले जाकर शादी का कागजात में दस्तखत कराया। इसके बाद दोनों किशोरी को बढ़ौरा शिव मंदिर में ले जाकर लवकुश ने मांग में सिन्दूर भरा। एसडीओपी के अनुसार उक्त घटना क्रम का किशोरी ने विरोध करते हुये रोने लगी तो लवकुश ने उसे तरह-तरह की धमकिया देने लगा।

किसी तरह किशोरी आरोपियों के चंगुल से छूटी और अपने घर पहुंच अपनी आपबीती घटना की जानकारी अपने माँ-बाप को बताई। पीड़िता की रिपोर्ट पर चितरंगी पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 137 (2) 87, 3 (5) विवेचना में लेते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, महिला उप निरीक्षक उमेश तिवारी, आरक्षक नन्दलाल यादव, वीर प्रताप सिंह, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, सुभल पटले एवं शिवकुमार पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV