Singrauli News : नदी में दो स्कूली बच्चों की डूबने से मौत

By
On:

सिंगरौली। लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ीपाठ गांव के करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चे बिन्दुल गांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आज पढ़ने जा रहे थे कि बनियाहु नदी में नहाते समय दो बच्चों की जिसमें चचेरी भाई-बहन की मौत हो गई. यह घटना दिन गुरूवार की करीब 12 बजे की है.

जानकारी के अनुसार लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ीपाठ गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे हमेशा की तरह आज दिन गुरूवार की सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिन्दुल में पढ़ाई के लिए जा रहे थे. इसी बीच दोनों गांव के मध्य स्थित बनियाहु नदी में कपड़े उतार कर नहाने लगी. हालांकि उस समय नदी में पानी कम था. इसी बीच कक्षा 8वीं की छात्र राकेश साकेत उम्र 14 वर्ष गहरे पानी में डूबने लगा.

तभी उसी का चचेरी बहन खुशबू उम्र 14 वर्ष ने राकेश को बचाने के लिए गहरे पानी में कूद पड़ी। किन्तु दोनों नदी में समा गए. नहाने गए अन्य बच्चे शोरशराबा, हल्लागुहार करने लगे. गांव के लोग नदी पहुंच रेस्क्यू करते हुये पुलिस को अवगत कराया. जहां घटना की जानकारी मिलते ही लंघाडोल थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच रेस्क्यू में जुट गए. दोपहर करीब 12 बजे दोनों स्कूली बच्चों का शव गोपद के सहायक नदी बनियाहु में बरामद हुआ. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया. वही उक्त घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

 

भाई को बचने के चक्कर में खुशबू डूब गई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने घटना के बारे में बताया कि 6-7 बच्चे एक साथ पोड़ीपाठ गांव से बिंदुल गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहे थे. तभी बिंदुल से पहले पड़ने वाली स्थानीय बनियाहु नदी के पास सभी बच्चे रुक गए और नदी में नहाने लगे. तभी 14 साल का बच्चा राकेश साकेत नदी में गहराई तक उतर गया और डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए राकेश की 14 साल की चचेरी बहन खुशबू भी पानी में उतर गई और वह भी राकेश को बचाने के चक्कर में डूब गई. नदी के किनारे खड़े बाकी बच्चों ने दौड़कर आसपास के लोगों को खबर दी. लोग जब तक जमा होते और बचाने का प्रयास करते तब तक दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV