Singrauli News : शादीशुदा दो व्यक्तियों ने किशोरी के साथ किया दुराचार

By
Last updated:

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के एक गाव की किषोरी को झासा देकर दो शादीसुदा व्यक्तियों अलग अलग तिथियों में घर में ले जाकर दुराचार किया।

 

जहा किषोरी अपने परिजनो के साथ माड़ा थाना पहुच आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबंद्ध कराई। पुलिस के अनुसार किषोरी तीन दिनो से लापता थी, रजमिलान छादा परसौना में एक युवक के साथ देखी गई जहा उसने अपने माता पिता से मिलकर पूरे घटना की जानकारी देते हुये बताया कि गोविदा बसोर पिछले दिनो बैढ़न पार्क में मिला था। और वह से कुछ देर बाद चल गया, दिनेष उर्फदीना बसोर मिला और घर अमलोरी ले जाकर रात में दुराचार किया।

दूसरे दिन दीनानाथ ने मुझे रखने से इनकार कर दिया और उसने अमर बसोर के घर अमलोरी पहुंचा दिया। अमर बसोर ने भी 25 जुलाई की रात अपने घर में रख दुराचार किया। 26 जुलाई को आरोपी अपने रिष्तेदारी गन्नई ले जा रहा था इस घटना को सुनने के बाद किषोरी के परिजनो ने थाना पहुच एफआईआर दर्ज कराई पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) 87, 165 (1) एवं लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3,4 (2) के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर आरोपियों की तलाष शुरू कर दी है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV