Singrauli News : बिलौंजी रास्ते में साइकिल से लदे ट्रक में लगी आग

By
On:

सिंगरौली । बैढ़न से जयंत साइकिल परिवहन करने जा रहे एक ट्रक के टायर में आज दिन सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के मार्ग में आग लग गई। जहां फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक आज नि:शुल्क साइकिल लोडकर एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी मार्ग होकर जयंत उमा विद्यालय जा रहा था कि ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग साइकिल के टायरों में लगी। धुआ उठते देख ट्रक में सवार खलासी ने चालक को अवगत कराया।

आनन-फानन में ट्रक को खड़ा कर ननि के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके से फायर ब्रिगेड पहुंच आग पर काबू पा लिया। आगे बताया गया कि लोड साइकिल निर्धारित हाईट से ज्यादा होने के कारण बिजली तार के सॉटसर्किट के चलते यह हादसा हुआ है। घटना की खबर मिलते ही एएसआई अरविन्द दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV