सिंगरौली । जिला परिवहन | अधिकारी विक्रम सिंह राठौर को उच्च न्यायालय जबलपुर से तबादला पर स्थगन मिल गया है। गौरतलब है।
कि 13 सितम्बर को म.प्र. शासन परिवहन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल से सिंगरौली के आरटीओ विक्रम सिंह राठौर का टीकमगढ़ के लिए तबादला कर दिया गया था और उनके स्थान पर अजय सिंह मार्को निरीक्षक प्रभारी चेकप्वांइट मालथौन का तबादला किया गया था।
किन्तु आरटीओ द्वारा उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश हासिल कर लिया गया है।