Singrauli News : अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

By
Last updated:

सिंगरौली। जिले के थाना बरगवां , सरई एवं लंघाडोल थाना क्षेत्र में घटित अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो फासी शामिल हैं।

लंघाडोल पुलिस के अनुसार ग्राम रौहाल निवासी 17 वर्षीय किशोरी सुकवरिया सिंह गोड़ पिता श्यामलाल सिंह गोड़ 14 अक्टूबर की शाम से लापता थी। आज सुबह उसका शव बाबी पहाड़ी के एक पेड़ की डाली में फंासी के फंदे पर लटका हुआ मिला है।

वही बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम चिनगी टोला निवासी मनगिरिया पति रामभजन बैगा उम्र 29 वर्ष ने बीती शाम घर के समीप अमरूद के पेड़ की डाली में अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया है। उधर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम रजनिया निवासी रंगजीत पनिका पिता स्व. दयालिय पनिका उम्र 75 वर्ष की मौत बीते दिन 11 बजे रजनिया में बाईक के टक्कर से हो गई। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमई 5310 के चालक ने सरई की ओर से तेज गति से चलाते हुये रजनिया में टक्कर मार दिया था।

उपचार के लिए 100 वाहन से निवास चौकी में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी चालक के तलाश में जुट गई है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV