Singrauli News: चोरों ने धावा बोलकर सोने-चॉदी के जेवरात को किया पार

By
On:

सिंगरौली । चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में 9 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों एक घर में धाबा बोलकर सोने-चॉदी के जेवरात एवं कैश तथा घरेलू कागजात पेटी समेत पार कर गए। घटना की सूचना पीड़ित रजनी केवट ने कल 9 अक्टूबर को दी। जहां पुलिस सक्रिय होकर 12 घंटे के अन्दर ही एक शातिर चोर को दबोचकर टूटी पेटी बरामद करने में सफल रही है। वही एक चोर फरार है।

चितरंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव के अनुसार ग्राम खैरा निवासी रजनी केवट पति सत्यलाल केवट उम्र 35 वर्ष ने थाने में सूचना दिया कि 8 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे अपने रिश्तेदारी ग्राम चितावल चली गई है। घर में अपनी पुत्री रीनू को छोड़ गई थी। कल 9 अक्टूबर को रात करीब 1 बजे रेनू ने अपनी मॉ को फोन के माध्यम से बताई कि घर में चोरी हो गई है। रात में ही पीड़िता अपने परिजनों के साथ घर पहुंची और देखा कि पश्चिम वाले कमरे लॉक खुला था और पेटी गायब थी।

पेटी में सोन-चॉदी के जेवरात एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उपनिरीक्षक ने आगे बताया कि पीड़िता के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एसपी निवेदिता गुप्ता एवं एसडीओपी आशीष जैने को अवगत कराते हुये उनके निर्देश एवं मार्गदर्शन में चारी की पतासाजी के लिए पुलिस टीम गठित किया। जहां मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। इस बीच संदेही सरवन बसोर पिता बच्चई बंसल उम्र 50 वर्ष निवासी खैरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ की गई। चोर ने अपना जुर्म क बूल किया।

उसके कब्जे से पेटी का टूटा हुआ लॉक मिला है। वही दूसरे चोर कमलेश बसोर निवासी रेहड़ा की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331(4) 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सरवन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल में दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में उनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, उनि राममिलन तिवारी, एएसआई उमेश तिवारी, मोहन पनाड़िया, आर रामाश्रय साकेत, भैयालाल यादव का योगदान सरहानीय रहा।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV