सिंगरौली । कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के गनियारी पहरी टोला के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर कर करीब 50 से 60 हजार रूपये कैश एवं 2 लाख कीमत के सोने-चॉदी के जेवरात को पार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि कोतवाली पुलिस के संज्ञान में उक्त वारदात की जानकारी नही है। जबकि पीड़ित व्यक्ति के अनुसार 100 वाहन को कई बार सूचना दिया है।
बता दें कि कोतवाली पुलिस चोरों तक पहुंचने में असफल साबित हो रही है । जबकि मारपीट की घटनाएं तो शहर में आम हो गई हैं। वहीं आज दिन गुरूवार को पहरी टोला में अज्ञात बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए गुरूवार की दोपहर घर का ताला तोड़कर 50 से 60 हजार नगदी समेत 2 लाख के जेवरात पार कर दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गनियारी पहरी टोला निवासी अयोध्या प्रसाद कुशवाहा गुरूवार को अपने निजी काम से कहीं गया हुआ था। जब वह घर वापस आया तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ था।
जब घर के अंदर घूसकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। वहीं अलमारी में रखे 50 से 60 हजार रुपए नगदी समेत लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया है। पीड़ित घर में बिखरा पड़ा हुआ सामान देख कर अवाक रह गया। पीड़ित के अनुसार 100 पुलिस वाहन को कई बार सूचना भी दिया है। लेकिन फिर भी पुलिस नही पहुंची।