बरगवां। शिक्षा विकास की कुंजी है और शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है । शरीर के लिए भोजन, पानी आवश्यक है। इस तरह मानव को शिक्षा जरूरी है। उक्त बातें हिंडालको महान बरगवां के मानव संसाधन विभाग प्रमुख डॉ विवेकानंद मिश्र ने बरगवां विद्यालय के छात्राओं को गणवेश वितरण के अवसर पर मुख्य आतिथ्यि के रूप में संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
आज दिन बुधवार को विस्थापित कॉलोनी मझिगवां में हिन्डालको सीएसआर विभाग बरगवां द्वारा 562 छात्र एवं छात्राओं को गणवेश का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सीएसआर प्रमुख संजय सिंह, विद्यालय के प्राचार्य चौरसिया के साथ विद्यालय के समस्त आचार्य सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात आये अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा श्रीफल देकर किया गया। वही मुख्य अतिथि डॉ. विवेकानंद मिश्रा द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया की यह विद्यालय हिन्डाल्को द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस विद्यालय के लिए हर संभव मदद की जायेगी। छात्र एवं छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किये और उन्होने कहा की जो बच्चे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएंगे उन्हे कंपनी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ छात्र एवं छात्राओं को आगे आने वाले परीक्षाओं के कड़ी मेहनत करने तथा शुभकामनायें भी दी। कार्यक्रम में सीएसआर से विजय वैश्य, धीरेन्द्र तिवारी और भोला वैश्य के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य गणो का सराहनीय योगदान रहा।