Singrauli News: पॉचवें दिन सोन नदी ने उगला विनय का शव

By
On:

सिंगरौली। नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के तमई गांव निवासी विनय केवट उम्र 19 वर्ष का शव आज पॉचवें दिन घटनास्थल से करीब 1.5 किमी की दूरी पर बरामद हुआ। एसडीआरएफ एवं पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों की मदद से शव मिला। इस दौरान एसडीओपी आशीष जैन, गढ़वा टीआई अनिल पटेल, चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचन्द्र करिहार व उनकी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में पॉच दिनों तक जुटी रही।

गौरतलब है कि तमई निवासी विनय केवट पिता सुब्बालाल केवट उम्र 19 वर्ष पिछले दिनों 6 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे अपने साथी कमलेश के साथ दुर्गा प्रतिमा के पंडाल से वापस घर आ रहा था कि सोन नदी पुल चितावल पर एक बाईक सवार ने तेज रफ्तार से चलते हुये टक्कर मारकर खुद एवं उसमें सवार दो अन्य तथा दोनों राहगीर घायल हो गए और बाईक के टक्कर से विनय सोन नदी पुल में गिर गया। जिसकी तलाश लगातार 7 अक्टूबर से की जा रही थी। एसडीओपी के अनुसार विनय को तलाशने के लिए क्योटली, बैंडरम, तमई , गढ़वा, राजावर, देवरा अन्य स्थानों से प्रवाहित होने वाली सोन नदी में एसडीआरएफ बल एंव पुलिस बल थाना गढ़वा तथा चौकी नौडिहवा के साथ लगी थी।

आज दिन शुक्रवार 11 अक्टूबर को पुलिस बल एवं ग्रामीण जन के साथ चितावल सोन नदी पुलिया से लेकर क्योटली तरफ पैदल नदी में सर्चिंग के दौरान पुलिया से करीब 1.5 किमी की दूरी पर एक लाश नदी के पानी में बहता हुआ दिखा। जहां पुलिस एंव ग्रामीण जन की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव की पहचान परिजन द्वारा गुमशुदा विनय केवट के शव होना शिनाख्त किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उनि उदयचन्द्र करिहार, सउनि रमेश प्रसाद साकेत, रामचरण सतनामी, शिवाकांत बागरी, प्रआर फूल सिंह, त्रिभुन सिंह, धीरेन्द्र पटेल, आर सहजानन्द, महफूज खान, विजय यादव, चन्द्रकेश यादव, जयप्रकाश पाल, अमित यादव, राजा, राजेश मिश्रा व एसडीआरएफ की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV