सिंगरौली। निर्माणाधीन नवीन बस स्टैंड के समीप पक्का मकान के मालिक रामलखन बैगा ने एसडीओपी चितरंगी के यहां एक लिखित शिकायत पत्र देकर चार साल से किराया न देने वाले ज्वेलरी दुकानदार पर आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाया है।
रामलखन बैगा पिता चुलई बैगा निवासी चितरंगी धुंधीखाड़ ने एसडीओपी चितरंगी के यहां शिकायती आवेदन पत्र देते हुये बताया कि पैतृक जमीन निर्माणाधीन नवीन बस स्टैंड चितरंगी के समीप आराजी नम्बर 460 के रकवे में खुद का पक्का मकान है।
जहां ज्वेलरी विक्रेता आरपी सोनी को 3 हजार रूपये मासिक किराया दिया गया है। लेकिन चार साल से मकान का भाड़ा नही दिया जा रहा है। बल्कि उल्टा फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी जाती है। साथ ही जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव बनाया जाता है।