Singrauli बीते 1 सितंबर को सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत ग्राम गन्नई में ट्रैक्टर चालक लाले कोल एवं आशीष वैश्य व उसके अन्य साथियो द्वारा इन्द्रपाल अगरिया के साथ खेत से बालू लोड करने से मना करने पर मृतक के साथ मारपीट की गई थी एवं तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए आशय पूर्वक इन्दपाल अगरिया के ऊपर ट्रेक्टर चढा दिया था, जिससे इन्दपाल अगरिया की मृत्यु हो गई थी। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 103 (1), 191(2) बीएनएस एवं 3 (2) (v) एससी एसटी एक्ट एवं मर्ग क्रमांक 167/2024 धारा 194 बी एन एस का घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
Singrauli News : इन्द्रपाल अगरिया के मौत के बाद हुआ हंगामा
इस मामले के बाद जिले समेत प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई थी। विपक्ष प्रदेश में माफियाओं को लेकर यहां आंदोलन पर उतर आया था तो वहीं दूसरी ओर जिले की प्रभारी मंत्री समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बांधते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।
Singrauli News: गन्नई के सचिव का प्रभार छिना
इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक लाले कोल को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना का एक अन्य आरोपी आशीष वैश्य घटना दिनांक से ही फरार था, जिसे आज सरई पुलिस द्वारा गिरफ्तर कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
Singrauli इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी
घटना करने के पश्चात आरोपी आशीष वैश्य मौके से फरार था। पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैय्याम के नेतृत्व मे दो टीमो का गठन किया गया। जिन्होने आरोपी के संभावित छिपने की जगहो पर लगातार दबिश दी जिसे आज दिनांक 08-09-2024 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पंचौर मुख्य गेट के पास अभिरक्षा मे लिया गया जिसे घटना के सम्बध में पूछताछ हेतु उप पुलिस अधीक्षक के.के. पाण्डेय एसडीओ(पी) मोरवा द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी आशीष बैस को अपने अभिरक्षा में लेकर घटना के सम्बध में पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय विशेष न्यायाधीश बैढन के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान
उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक विनय सिंह, उप निरीक्षक बालेन्द्र, उप निरीक्षक प्रियंका बघेल, सउनि जे.पी.वर्मा, प्र.आर. नीरज सिंह, आर.लोकेंद्र सिंह, बबलू यादव, ओमप्रकाश. आर.धीरज कुमार, आर. चालक राजेश बरडे की सराहनीय भूमिका रही।