सरई 1 सितम्बर। सरई थाना क्षेत्र में पुलिस को नाक में दम करने वाले 4 चोरियों में शामिल 7 शातिर चोर बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी मनोज गुप्ता एवं उनकी अलग-अलग टीम ने एसपी निवेदिता गुप्ता के दिर्नेशन एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में इन चोरियों का खुलासा किया है।
एएसपी शिवकुमार वर्मा ने आज पत्रकारों को उक्त चोरियों के खुलासा करते हुये बताया कि एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनोज सिंह प्रभारी के नेतृत्व में अज्ञात चोर एवं चोरी गया मशरुका बरामद के लिये लगातार टीम गठित कर जगह-जगह दबिश दी गई। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि कमलेश गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर थाना बरगवां में कबाड़ की दुकान किया है और चोरी का सामान खरीदता है । संदेही कमलेश गुप्ता की पता तलाश कर अभिरक्षा में लिया जाकर पूछतांछ मेें बताया कि ग्राम गन्नई के राजबली साकेत से मेरी अच्छी जान पहचान है।
राजबली साकेत थाना सरई एवं चौकी क्षेत्र के चोरी योग्य सामानों का लोकेशन देता है। तब सभी के साथ काम करने वाले लड़के बुद्ध बियार पिता रामकृपाल बियार, प्रकाशचंद पाल पिता श्यामलाल पाल, आनंद कुमार पाल पिता सिपाही लाल पाल, बाबूजी कुमार साकेत पिता संतराम साकेत, अच्छेलाल साकेत पिता रामनरेश साकेत, दिलीप कुमार पाल पिता नंदलाल पाल सभी निवासी ग्राम बड़ोखर एवं कमलेश साकेत ग्राम गन्नई के साथ 29 जुलाई को ग्राम ठरकठेला गांव में बन रहे पानी की टंकी से निर्माण में लगने वाला लोहे का सामान व 3 अगस्त को ग्राम झुण्डिहवां से बिजली तार की चोरी करीबन 2500 मीटर व 29 अगस्त के दरमियानी रात में ग्राम महरैल के निर्माणाधीन पानी की टंकी बनाने में लगने वाला लोहे की पाइप तथा करीबन दो माह पहले रात में ग्राम गन्नई से बिजली के खम्भों से बिजली का तार काट कर ले गये थे । एएसपी ने आगे बताया कि उक्त सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ करने के बाद आरोप सही मिलने और उनके कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वही दो आरोपी रामबली व पिन्टू बियार फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।