सिंगरौली । रेत कारोबारी Sahakar Global Company का कर्ताधर्ता इन दिनों लेनदारी एवं देनदारी में उलझ गया है। ऊर्जाधानी के चार धन्नासेठों से रेत कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर करोड़ों रूपये ऐठ लिया है और अब इसी बात को लेकर धन्नासेठों एवं रेत कारोबारी ठेकेदार के बीच बात बिगड़ गई है।
दरअसल जिले के रेत कारोबारी Sahakar Global Company ेके कर्ताधर्ता किसी न किसी मामले को लेकर चर्चाओं में बना रहता है।
गढ़वा थाना क्षेत्र के सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन के बाद शहडोल जिले के टीपी सिंगरौली में उपयोग किये जाने के खुलासे के बाद कंपनी बैकफु ट पर आ गई थी। किन्तु आलाधिकारियों के सरंक्षण मिलने के कारण टीपी में फर्जीवाड़ा करने वाले Sahakar Global Company एफआईआर तक दर्ज नही हो पाई। वही अब उक्त कंपनी करोड़ों रूपये के लेनदारी-देनदारी में उलझा हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि चार बड़े धनाढ्यों से रेत में हिस्सेदारी के आड़ में करोड़ों रूपये ऐठ लिया है और अब धनाढ्यों न ही हिस्सेदार ही बना रही है और न ही रकम वापस कर रहा है। इसी बात को लेकर उक्त कंपनी एवं धनाढ्यों के बीच बात बिगड़ गई है। मामला कलेक्टर तक पहुंच चुका है। वही धनाढ्यों ने कुछ रेत खदानों से ठेकेदार का उत्खनन एवं परिवहन कार्य भी बन्द करा दिया है। चर्चाएं हैं कि उक्त ठेकेदार दूसरों के रकम से अवैध कमाई करने का मंशा पाल रखा है। जिसे बड़े जिम्मेदार अधिकारियों का भी संरक्षण है।
Credit by navbharat Singrauli