Singrauli News: बर्खास्त BRCC की अब तक नही हुई गिरफ्तारी, पुलिस का मिला संरक्षण

By
Last updated:

सिंगरौली । म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल के कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सरकारी किताबों को बिक्री करने के मामले में बर्खास्त चितरंगी BRCC समेत निलंबित बीएसी व हेडमास्टर के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर कोतवाली बैढ़न ने अपराध पंजीबद्ध है। लेकिन अभी तक बर्खास्त BRCC को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है।

गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी कक्षा 1 से 8वीं तक की नि:शुल्क किताबों को बिक्री करते हुये कन्टेनर व पिकअप वाहन के साथ कोतवाली पुलिस ने 2 सितम्बर की अल सुबह कचनी में पकड़ा था। जहां जांच उपरांत चितरंगी BRCC सियाराम भारती पर किताब बेचने का आरोप मिलने पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने इसे बेहद गंभीर अपराध मानते हुये बीआरसीसी को बर्खास्त कर दिया था।

वही डीईओ एसबी सिंह ने बीएसी व ब्लॉक पुस्तक प्रभारी शिव कुमार मिश्रा व पिपरवान माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर रामेश्वर प्रसाद जायसवाल को निलंबित कर दिया। वही कलेक्टर के निर्देश पर ना-नूकूर के साथ किसी तरह कोतवाली बैढ़न की पुलिस ने बीआरसीसी सहित अन्य पर अपराध पंजीबद्ध कर ली है। लेकिन आरोप है कि अभी तक कोतवाली पुलिस बर्खास्त बीआरसीसी सहित अन्य को गिरफ्तार करने में परहेज कर रही है। चर्चा है कि कोतवाली पुलिस अग्रिम जमानत के लिए उन्हें छूट दे रखी है। इसीलिए उनकी गिरफ्तारी करने में आनाक ानी की जा रही है।

दायर प्रथम जमानत आवेदन को लिया वापस

बर्खास्त बीआरसीसी सियाराम भारती की ओर से अधिवक्ता केसी घिल्डियाल द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर के न्याय मूर्ति दिनेश कुमार पाली वाल के समझ जमानत के लिए याचिका दायर किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता की सहायता के लिए आवेदक अधिवक्ता अवधेश कुमार के द्वारा दायर की गई थी। किन्तु आवेदक के अधिवक्ता ने सीआरपीसी की धारा 482 बीएनएसएस 2023 के तहत दायर इस प्रथम जमानत आवेदन को वापस के लिए अनुमति मांगी। जहां न्यायमूर्ति के द्वारा अनुमति देकर आवेदन को खारिज कर दिया गया।

इनका कहना:-

बर्खास्त बीआरसीसी सियाराम भारती समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही है। लेकिन वे गायब हैं। जिसके चलते गिरफ्तारी नही हो पा रही है। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
अशोक सिंह परिहार
निरीक्षक,कोतवाली बैढ़न

Credit by Navbharat

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV