सिंगरौली। पुलिस चौकी बरका के पिपरी गांव निवासी रानी बैगा पति उदयपाल बैगा उम्र 29 वर्ष की 28 जुलाई की अपह्यन्य मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार पिपरी गांव निवासी रानी बैगा की बिजली करंट लगने से 28 जुलाई को मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई। जहां पुलिस के विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि छोटेलाल सिंह एवं विनोद बैस के द्वारा यह जानते हुये की बरसात का समय है। खम्भे से बिजली करंट प्रभावित हो सकता है।
उसके बावजूद वें बिजली के खम्भे से कटिया तार बांधा गया। जिसके चपेट में आने के कारण रानी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने सम्पूर्ण जांच के दौरान आरोपी छोटेलाल सिंह एवं विनोद बैस के विरूद्ध अपराध की धारा 106 (ए) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया।