Singrauli News : फरियादियों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही : निवेदिता

By
Last updated:

Singrauli News । एसपी ने शनिवार को महिला एवं अजाक थाने पहुच वार्षिक निरीक्षण करते हुये थाने की साफ सफाई एवं संधारित रिकार्डों का अवलोकन करते हुयें मौजूद पुलिस स्टाफ को आवष्यक दिषा निर्देष दियें गये।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने महिला एवं अजाक थाने में लंबित शिकायतों का अवलोकन कर लंबे समय से लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही थाना प्रभारी एवं थाने में उपस्थित स्टाफको बताया गया कि थाने में शिकायत प्राप्त होने के बाद त्वरित रूप से संबंधित म.प्र.) शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

किसी भी शिकायत जांच में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। महिला संबंधी प्रत्येक मामलो को तत्परता पूर्वक सुनने व तत्काल कार्यवाही करें। इसके बाद थाना अजाक निरीक्षण के दौरान मालखाना, शस्त्रागार, रिकार्ड रूम, हवालात आदि को चेक किया गया। वही एसपी ने अजाक एवं महिला थाना प्रभारी वा स्टाफको नसीहत देते हुयें कहा कि अजाक एवं महिला थाने में आने वाले फरियादियो की शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया । थाने में आने वाले फरियादियो के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये व उनकी शिकायतो को सुना जा कर उचित वैधानिक कार्यवाही करें।

अपराधों की बेहतर विवेचना करें

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित बल को बताया गया कि आपको किस प्रकार से अपनी विवेचनाओं में सुदृढ़ रूप से कार्यवाही करनी है। कैसे आप अच्छी विवेचना करके आरोपी को सजा कर सकते हैं। विवेचना के क्या- क्या मापदंड होने चाहिए, किस प्रकार से अच्छी विवेचना की जानी चाहिए और आपको अपनी विवेचना में क्या-क्या सुधार लाने की आवश्यकता है। सभी से विस्तृत चर्चा की गई। Singrauli News

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV